बगहा, मई 13 -- बेतिया/चौतरवा,हिसं/एसं। बेतिया-लौरिया पथ में बसवरिया बहुअरवा के समीप अनियंत्रित बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार मुन्ना साह (38) की मौत हो गयी। घटना सोमवार की दोपहर चार बजे की है। मृतक बथवड़िया थाना के बथवड़िया गांव निवासी स्व. लक्षमण साह के पुत्र थे। जीएमसीएच अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दीवाकांत मिश्रा ने बताया कि मुन्ना साह को गंभीर स्थिति में लेकर परिजन आए थे। अस्पताल पहुंचने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी। परिजन शव लेकर चले गए। मृतक के बड़े भाई देवेन्द्र साह ने बताया कि मुन्ना अपने भतीजी के शादी में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित बोलेरो ने सामने से ठोकर मार दी। घटना स्थल पर गिरकर वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए। 112 की टीम उन्हें उठाकर लौरिया रेफरल अस्पताल ले गयी। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जीएमसीएच रे...