बगहा, मई 6 -- नौतन, एक संवाददाता। प्रखंड में पूर्वी चम्पारण के अरेराज और गोपालगंज जिले के विभिन्न हिस्सों से ट्रैक्टर चालक जान जोखिम में डालकर ओवर लोडिंग ईंट लाने में जुटे हैं। जबकि ओवर लोडिंग के कारण कई बार टैक्टर चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। ऐसी ही घटना मंगलवार की सुबह घटित होने से बाल बाल बची है। गोपालगंज जिले से ओवर लोड ईंट लादकर ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक शिवराजपुर की तरफ जा रहा था। तभी बनकटवा शिवराजपुर मुख्य सड़क में पुलिया पर चढ़ाई के दौरान ओवर लोडिंग ईंट लदा ट्रैक्टर ट्राली पुलिया की रेलिंग तोड़कर आधा इंजन हवा में लटकने लगा। जहां टैक्टर-ट्रॉली पुलिया में फंस गया। जहां ट्रैक्टर ट्राली पर चार हजार से ज्यादा ईंट लदीं थी। वहीं अगल बगल के ग्रामीण उपस्थित होकर कर ट्रैक्टर ट्राली के निकालने में जुटे रहे। इससे कुछ देर के लिए आवागमन बाध...