मोतिहारी, मई 8 -- चकिया ,एक संवाददाता |प्रखंड क्षेत्र के पिपरा थाना अंतर्गत एनएच 28 पर बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को आनन फानन में इलाज के लिए एनएचआई के एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के गांव भोपतपूर बिशुनपुर निवासी बाली पटेल का 34 वर्षीय पुत्र मुन्ना पटेल के रूप में की गयी है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया । मौत की खबर से परिजनों व शुभचिंतको के बीच मातम पसर गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...