आरा, दिसम्बर 6 -- सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाईवे पर करवासीन के समीप ठोकर पर बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। इससे वह जख्मी हो गया, जहां आनन-फानन में जनसुराज नेता घनश्याम राय की ओर से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया। युवक की पहचान इमादपुर थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर गांव निवासी स्व बबन प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र राजू प्रसाद के रूप में हुई है। शनिवार को सहार से अपने गांव की ओर अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया, जहां डॉक्टर अंजनी मेहरा ने इलाज किया। वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है। इस संबंध में परिजनों को...