फिरोजाबाद, अगस्त 5 -- फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में सोमवार को एक युवती को उसके परिवार के लोग ठेले पर लेकर आए। इसके बाद युवती को प्राइवेट ट्रोमा सेंटर के गेट पर लाकर स्ट्रेचर पर लिटाया। ठेले पर मरीज को लाने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि अक्सर इस तरह के वीडियो जिला अस्पताल में घटना होने पर वायरल होते रहते हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। सरकारी जिला अस्पताल के गेट से एक परिवार युवती को ठेले पर लेकर आ रहा था। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस को फोन किया लेकिन समय पर नहीं पहुंची तो परिवार उसको ठेले पर ही लेकर आ गया। सरकारी ट्रामा सेंटर में युवती को इलाज के लिए भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...