उन्नाव, दिसम्बर 9 -- उन्नाव। शहर की गलियों में फैली चटपटे स्वाद की खुशबू अब बच्चों की सेहत पर भारी पड़ने लगी है। मोमोज, नूडल्स, बर्गर और चाट-पकौड़ों के बढ़ते क्रेज ने जहां बच्चों की जेब हल्की की है, वहीं उनकी सेहत पर गंभीर असर डाल दिया है। खुले में बिक रहा यह फास्ट फूड स्वाद तो देता है, लेकिन साथ ही बीमारी का टिकट भी थमा रहा है। हर चौराहे और गली-मोहल्ले में सजे ठेलों पर रोजाना सैकड़ों बच्चे लाइन लगाते हैं। गर्म तवे पर सिझते मोमोज और सस्ते बर्गर की खुशबू उन्हें लुभाती तो है, लेकिन अधिकांश वेंडर्स के पास न साफ पानी की व्यवस्था है, न ढके बर्तनों की। हाथ धोना तो जैसे भूल-सी गई आदत हो। खुले में रखा खाना धूल-मिट्टी, धुएं और मक्खियों से घिरा रहता है, जो पल भर में संक्रमण फैलाने के लिए काफी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, डायरिया, टायफाइड और पीलिय...