गोरखपुर, मई 27 -- गोला, हिन्दुस्तान संवाद। गोला क्षेत्र में ठेले वालों ने मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राहगीर ने रास्ते से हटने को कहा, इसी बात पर मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो गोला कस्बा के चंद चौराहे का है, जहां एक ठेलेवाले ने राहगीर को पीट दिया। हालांकि, हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। बताया जा रहा है कि चौराहे पर भीड़ होने की होने की वजह से एक राहगीर ने ठेले वाले से किनारे हटने को कह दिया, इसी पर अन्य ठेलेवालों ने मिलकर राहगीर को पीट दिया। प्रभारी निरीक्षक अंजुल चतुर्वेदी का कहना है कि हमने मौके पर पुलिसकर्मी को भेजकर जांच कराई तो किसी ऐसी घटना का पता नहीं चला है। लग रहा है वीडियो कहीं अन्यत्र की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...