गोंडा, मई 10 -- गोण्डा, संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के महिला अस्पताल के पास ठेले वाले ने जमकर दबंगई दिखाई। गुस्से में आकर ग्राहक की पिटाई कर दी, उसके सिर पर बांट मारने का भी आरोप है। यही नहीं उसने चाकू से हमला करने की कोशिश की। बताया जाता है ठेले वाला युवक नशे में था किसी बात को लेकर ग्राहक पर भड़क कर हमलावर हो गया। देखते ही देखते उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को नगर कोतवाली ले गई। मामले में नगर कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने की बात कह रही है। इस दौरान सड़क पर अफरातफरी का माहौल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...