गाजीपुर, सितम्बर 23 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के साईतबांध के समीप ताडीघाट-बारा हाईवे पर सोमवार की देर रात को पत्नी और दो बच्चों के साथ घर जा रहे युवक के ठेले में बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में युवक, उसकी पत्नी और दोनों बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे समाजसेवी हरिपाल राय ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचवाया। जानकारी के अनुसार साईतबांध निवासी 48 वर्षीय ओमप्रकाश बनवासी, पत्नी तारा देवी और दो पुत्र दस वर्षीय अर्जुन और आठ वर्षीय रोशन बनवासी के साथ ठेले से गाजीपुर से आ रहा था। वह जैसे ही बस्ती की तरफ ठेला लेकर घूमा पीछे से बाइक वाले ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते चारों ठेले सहित हाईवे किनारे जा गिरे और घायल हो गए। चारों को एम्बुलेंस बुलाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष रमेश ...