प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद। शादी समारोह में चाट लगाकर देर रात चार लोग ठेले पर सामान लादकर घर लौट रहे थे। प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर ट्रक टक्कर मारता हुआ भाग निकला। ठेले के परखचे उड़ गए और चारों लोग घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर घायलों में शामिल महिला को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि एक की हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया। नगर पंचायत कोहंडौर के लाखीपुर वार्ड निवासी प्रेमलाल उमरवैश्य के 52 वर्षीय पुत्र भरतलाल अपने दो भतीजों 14 वर्षीय चंदन व 18 वर्षीय प्रियांशु पुत्र सुरेश कुमार तथा साथ में काम करने वाली पड़ोस की महिला 53 वर्षीय अमरावती देवी पत्नी रामचंद्र गौतम के साथ मकूनपुर इलाके के सुंदरपुर गांव में शादी समारोह में चाट का ठेला लगाने गए थे। काम खत्म होने के बाद शुक्रवार रात करीब 11 बजे ठेले पर सामान...