हापुड़, अक्टूबर 13 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित एक बाइक कंपनी के शोरूम के बाहर ई-रिक्शा ने ठेले में टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा और ठेला संचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। नगर के मोहल्ला सैनी नगर निवासी चमन सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे अपनी ई-रिक्शा लेकर दिल्ली रोड की तरफ जा रहा था। मोहल्ला चमरी के बाहर स्थित बजाज शोरूम के पास पहुंचने पर उसकी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ठेले से टकरा गई। इसमें ठेला संचालक मोहल्ला सैनीनगर निवासी सीताराम और चमन गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल चमन ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार के चालक ने पीछे से उसकी ई-रिक्श...