प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- श्री कटरा व्यापार मंडल की बैठक सोमवार शाम को हुई। 16 दिसंबर को नेतराम चौराहे से विश्वविद्यालय चौराहे तक ठेलावालों को हटाने का प्रस्ताव पारित किया गया। व्यापारियों ने निर्णय लिया कि ठेलिया संचालकों को क्षेत्र खाली कराने के साथ दोबारा न आने की चेतावनी दी जाएगी। अध्यक्ष गोपाल बाबू जायसवाल ने बताया कि अतिक्रमण से व्यापार प्रभावित हो रहा है। बैठक में ऑनलाइन फुटकर कारोबार के खिलाफ आंदोलन तेज करने पर भी जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...