सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- कोर्ट रोड स्थित पुल के पास प्रधानमंत्री स्वनिधि बाजार में रविवार की देर ठेला लगाने वालों के बीच मारपीट हो गई। आरोपियों ने मौके पर हंगामा भी किया। इसके साथ ही एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर कोतवाली सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला शांत कराया। इसके साथ ही एक घायल संचालक को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया गया है, लेकिन आरोपी ठेला संचालक पुलिस के पहुंचने से पूर्व फरार हो चुका था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में कोर्ट रोड पुल के पास खलासी लाइन जाने वाले मार्ग पर प्रधानमंत्री स्वनिधि बाजार है, जहां पर ठेला लगाने को नगर निगम ने जगह आवंटित कर रखी है। बताया जाता है कि रविवार देर रात बाजार उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो ठेला संचालकों बीच कहासुनी...