बिजनौर, जून 26 -- शीला टाकीज पर ठेला लगाने के विवाद को लेकर एक युवक ने दूसरे ठेला स्वामी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गांव नौरंगाबाद निवासीराधा देवी ने बताया कि उसके पति गुलाब सिंह शीला टॉकीज पर ठेला लगाते हैं। आरोप है कि पड़ोस में ठेला लगाने वाला अमित उसके पति से रंजिश रखता है। बुधवार रात नशे में धुत अमित ने उसके पति गुलाब पर चाकू से हमला कर दिया। गर्दन में चाकू लगने पर गुलाब गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच बचाव में आया गौतम कुमार भी घायल हो गया। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...