गोरखपुर, सितम्बर 12 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। तरकुलहा निवासी अमर कुमार हलवाई ने अपने दामाद अरविंद गौतम के खिलाफ पुलिस में ठेला चुराने और जान से मारने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी अरविंद गौतम पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि आरोपी के ससुर अमर कुमार मोदनवाल ने अपने दामाद पर उनकी बेटी को प्रताड़ित करने, ठेला चुराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...