मेरठ, दिसम्बर 22 -- मेरठ कोतवाली क्षेत्र में किराये को लेकर ठेला चालकों में मारपीट हो गई। एक ठेला चालक का सिर फट गया। पुलिस ने आरोपी दो ठेला चालकों को हिरासत में लिया है। सीतापुर निवासी विपिन भाड़े पर ठेला चलाता है। पास में रहने वाले विमल, इस्लामुद्दीन भी ठेला चलाते हैं। रविवार रात विपिन ने एक दुकान से फर्नीचर का सामान भरा था। विमल व इस्लामुद्दीन वहां पहुंच गए और विरोध करने लगे। इस पर हुए विवाद में विमल व इस्लामुद्दीन ने विपिन से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...