भागलपुर, जून 26 -- नारायणपुर संवाद सूत्र- भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी गांव के समीप एनएच 31 पर सुबह करीब 7:30 बजे एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ठेला से टकरा गई, जिससे कार पास के गड्ढे में जा घुसी। हादसे में ठेला के पास खड़ी आम व्यापारी अशरफ अली के 9 वर्षीय भतीजी रेशमा खातून उर्फ दिलशाना जख्मी हो गई। कार चालक मौके पर से फरार हो गए। सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्षतिग्रस्त कार को पुलिस ने भवानीपुर थाना में जब्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...