मधुबनी, जून 12 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना के कोसी दियारा क्षेत्र में जुगाड़ टेक्नोलॉजी से बनाई गई ईंधन चलित ठेला से दबाकर उसी ठेला चालक की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार ठेला चालक गणेशपुर गांव निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन का 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अजीमुद्दीन था। वह अपने ईंधन चलीत ठेला पर लकड़ी को लदवाकर किसी व्यक्ति के घर पहुंचने जा रहा था। इसी दौरान कोसी नदी के बालू में ठेला धस गया और पलट गया। ठेला के नीचे दबकर वह गंभीर रूप से जख्मी हुआ फिर। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य के मधेपुर लाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मौत के बाद उसके परिजन शव को लेकर चले गए। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि घटना के बाबत कहीं से कोई अधिकृत सूचना नहीं मिली। फिर भी जो जानकारी थी उस पर पुलिस संभावित घटनास्थल पर गई। लेकिन परि...