सिमडेगा, सितम्बर 28 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में दुर्गा पूजा की शुरुआत वर्ष 1966 में हुई थी। दुर्गा पूजा की शुरुआत तत्कालीन बीडीओ एसएन गुप्ता, थाना प्रभारी पी बनर्जी उर्फ बंगाली बाबू के नेतृत्व में शुरू किया गा था। स्व गंदौरी दास, स्व फीरू बडाइक, स्व कुंवर डुंगडुंग, स्व टकधर साहू, स्व जमील मियां, स्व अब्दुल सत्तार, स्व रमजान मियां, स्व उपेंद्र नारायण सिंह, स्व कृष्णा राम साहू के अलावा अन्य लोगों के सहयोग से पूजा उत्सव शुरू किया गया था। शुरुआती दौर में छोटे रूप में ठेठईटांगर चौक पर सड़क किनारे नीम पेड़ के नीचे तिरपाल से पंडाल बना कर प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती थी। कुछ वर्षों बाद सभी जाति धर्म के लोगों के सहयोग से पूजा उत्सव भव्य रूप ले लिया। पूजा उत्सव के अवसर पर दर्शकों के मनोरंजन के लिए सभी संप्रदायों के कलाकारों द्वा...