कानपुर, अप्रैल 14 -- कल्याणपुर। कल्याणपुर और पनकी क्षेत्र में आंबेडकर जयंती के मौके पर बंदी के बावजूद भी दो शराब ठेकों से शराब बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इन वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिंदुस्तान नहीं करता है। दोनों ठेकों पर लोग लाइन लगाकर शराब बिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं। आबकारी इंस्पेक्टर उमेश द्विवेदी ने बताया कि वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...