लखनऊ, मार्च 30 -- लखनऊ, संवाददाता। कृष्णा नगर के पंडित खेड़ा, गोकुल स्टेट में शराब की दुकान खोले जाने का स्थानीय महिलाओं का विरोध जारी है। रविवार दोपहर कॉलोनी की तमाम महिलाओं ने विरोध जताते हुए घरों से बाहर निकल सड़क जाम कर दिया। जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि चंद कदमों की दूरी पर प्राचीन मंदिर है, ऐसे में यहां शराब की दुकान खोलना लोगों की आस्था से खिलवाड़ है। शराब की दुकान के कारण अराजकता बढ़ेगी और महिलायें सुरक्षित रूप में घर से बाहर नहीं निकल सकेंगी। छींटाकशी और छेड़छाड़ की घटनाओं में बढ़ोत्तरी होगी। कड़ी धूप में महिलाओं ने घंटों विरोध प्रदर्शन किया। कृष्णा नगर पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझाकर प्रदर्शन को खत्म कराया। महिला पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी महिलाओं के बीच झड़प शराब ठेके के विरोध में महिलाओं द्वारा सड़क जाम कर...