गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम। ओल्ड दिल्ली रोड स्थित एसएस वाइंस के बाहर छापा मारकर गुरुग्राम पुलिस ने चार व्यक्तियों को पकड़ा है। इनमें दो व्यक्तियों पर अवैध रूप से शराब पिलाने का आरोप है, जबकि दो व्यक्तियों पर खुले में शराब पीने का आरोप है। इन चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पालम विहार पुलिस थाना के एक टीम ने एसएस वाइंस के बाहर छापा मारा। ओल्ड दिल्ली रोड स्थित इस शराब ठेके के बाहर लगी रेहड़ी पर बिहार के बैजनाथपुर निवासी राजू पोदार और बिहार के मुज्जफरपुर के गांव मौथाहा निवासी कंचन शाह की तरफ से शराब पिलवाई जा रही थी। ये दोनों मौजूदा समय में धर्म कॉलोनी में रहते हैं। इस रेहड़ी पर शराब पीने के आरोप में पुलिस ने रेवाड़ी के बावल के गांव जयसिंघपुर खेड़ा निवासी मंगतूराम और दिल्ली की शकुर बस्ती निवासी गौरव गौड़ को पकड़ा है। मौके से शराब...