प्रयागराज, फरवरी 14 -- प्रयागराज। ठेकेदार से निर्माण संबंधित सामग्री खरीदने के नाम पर ठगों ने फर्जी खाते के जरिए 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार हुए ठेकेदार ने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है। झांसी के मुन्नालाल सेन प्रयागराज में ठेकेदारी करते हैं। पुलिस को बताया कि 27 जनवरी को पंजाब सिंध बैंक के खाते से निर्माण संबंधित सामान खरीदने के लिए एक स्टील कंपनी के केनरा बैंक खाते में 10 लाख 40 हजार रुपये का भुगतान किया था लेकिन बाद में पता चला की कंपनी का खाता फर्जी है। इधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...