बस्ती, जुलाई 3 -- बस्ती। मुंडेरवा पुलिस ने मिट्टी खोदवाने व धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थाने के परसवा निवासी लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी कृषि भूमि मकान के उत्तर दिशा में है। आरोप है कि खेत के बगल सटी हुई सड़क पर पटरी बनाने के लिए ठेकेदार अपने उसके सहयोगियों के साथ गत 28 मई को दिन में कार से आए, उन्हें फोन कर बुलाया। इसके बाद खेत खोदने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इस पर ठेकेदार उग्र होकर अपशब्द कहने लगा और धमकी दी। इसके बाद काम के सिलसिले में 15 जून को इलाहाबाद चला गया था। 18 जून को लौटा तो देखा कि उनके खेत में जेसीबी से खुदाई करके खेत को चार फुट से ज्यादा गहरा खोदकर सड़क की पटरी बनाई गई है। काफी मिट्टी चुरा भी ली गई। उनकी तहरीर पर पुलिस ने ठेकेदार रामभवन यादव समेत चार अन्य पर केस दर्ज कर जांच ...