फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर। एक्सईएन प्रथम कार्यालय स्थित एसडीओ कार्यालय में मारपीट करने वाले ठेकेदार का वीडियो वायरल होने के मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई। सदर कोतवाली पुलिस ने ठेकेदार सहित उसे दोनो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को एसडीओ अमित शर्मा पर बिल पास करने का दबाव बनाए जाने के मामले को लेकर एसडीओ सहित जेई अनूप कुमार पर हमला बोल दिया गया था। जिस पर एसडीओ की तहरीर पर आरोपी बलराम सिंह, पप्पू सिंह निवासीगण नौ सोहबतियाबाग थाना जार्जटाउन जनपद प्रयागराज तथा पिंटू सिंह निवासी बाकरगंज थाना पश्चिम शरीरा जिला कौशांबी हाल पता रानी कालोनी थाना कोतवाली के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर कोतवाली तारकेश्वर राय ने बताया कि सभी आर...