बोकारो, अप्रैल 27 -- गोमिया, प्रतिनिधि। ठेकेदार मजदूर यूनियन एटक की ओर से तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के प्रशासनिक भवन के निकट श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गत् 22 अप्रैल को मार दिए गए 26 पर्यटकों को तथा पर्यटकों की जान बचाने के लिए आतंकवादियों से भिड़ गए पहलगाम के स्थानीय निवासी सैय्यद आदिल शाह को एक मिनट मौन रह कर श्रद्धांजलि दी गई। यूनियन के महासचिव इफ्तिखार महमूद ने कहा कि कश्मीर वासियों ने आतंकवादी घटना का सड़कों पर उतरकर प्रतिवाद किया है, यह बहुत ही सकारात्मक संदेश है और इससे देश में हिंदू मुस्लिम की नॉरेटिव चलने वाले हाशिए पर चले गए हैं। कश्मीर में आतंकवाद निरोधी कानून लागू हैं इसके बाद भी हजारों की भीड़ की सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं रखना गृह मंत्रालय की घोर लापरवाही है। कहा कि भाजपा के शासनकाल में देशवासी सुरक्ष...