रामपुर, सितम्बर 30 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। अब इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ज्वाला नगर स्थित शेषनाग मंदिर के निकट रहने वाले प्रेमपाल यादव ठेकेदारी करते हैं। प्रेमपाल का दूसरा मकान लक्ष्मीनगर में भाजपा कार्यालय के पास है। प्रेमपाल लक्ष्मीनगर में अपने मकान के बाहर बैठे हुए थे। इस बीच तीन लोग आए और उन पर चाकू से हमला बोल दिया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह बीच बचाव किया। पुलिस ने इस मामले में बलवीर उर्फ पप्पू यादव, धीर सिंह व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...