रामपुर, अप्रैल 11 -- मंगलवार को टांडा से अपने घर ग्राम हमीरपुर मंझरा खुशहालपुर जा रहें ठेकेदार को आधा दर्जन लोगों ने रास्ते में तमंचा दिखाकर रोककर मारपीट की और फायर कर दिया। जिससे वह बाल बाल बच गया। घायल के भाई ने पांच नामजद, कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर मंझरा खुशहाल पुर निवासी आलिम और उसका भाई इरशाद दोनों मिलकर ठेकेदारी का काम करते है आरोप है कि मंगलवार को इरशाद टांडा से अपने घर जा रहा था कि तब ही रास्ते में गांव खेड़ा की पुलिया से दो सौ मीटर की दूरी पर पहले से गांव खेड़ा झुरकझुन्डी निवासी नासिर, नाजिर, नाजिम तीनों भाई, इकराम, गांव खुशहालपुर निवासी नाजिर ने तमंचा दिखाकर रोक लिया। जिसमें नाजिर ने उस पर फायर किया। फायर से इरशाद बाल बाल बच गया। इसके बाद डंडा और सरिया से वार कर घायल कर दिया। घायल ...