बरेली, नवम्बर 13 -- नवाबगंज। एक ठेकेदार ने मजदूरी कराने के बाद मजदूरों को मेहनताना नहीं दिया। जब मजदूर उससे रुपये मांगते हैं तो वह उन्हें धमकियां दे रहा है। मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के शाहपुरजी सुखराय गांव निवासी रोहिताश कुमार, महीपाल, रवि, रामप्रकाश, अभिषेक, रीतराम, महेश, श्रीपाल, अर्जुन, सुरेश, राकेश, कुलदीप, नन्हेलाल, गौरव आदि का आरोप है कि कस्बे के मोहल्ला बहोर नगला निवासी एक ठेकेदार ने उनसे मजदूरी पर नाली की खोदाई कराई थी। जिसके डेढ़ लाख रुपये बकाया है। कुछ समय पहले उसने उन्हें रुपये देने के बहाने अपने घर बुलाया था। वहां उसने कहा कि अभी रुपये आ रहे हैं। वे अपने साथी रोहिताश को उसके यहां छोड़ जाएं वह उन्हें रुपये दे देगा। उस पर विश्वास करके वे रोहिताश को वहां छोड़कर चले गए। उनके जाने के बाद...