लखनऊ, अक्टूबर 16 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मौरंग की ठेकेदारी में पार्टनरशिप का झांसा देकर जालसाजों ने विभूतिखंड विजयंत खंड-तीन में रहने वाले व्यवसायी जितेंद्र पांडेय को फंसाया और उनसे 57 लाख रुपये हड़प लिए। फिर व्यवसायी से जाली हस्ताक्षर बनाकर खदान से निकाली गई मौरंग बेच डाली। व्यवसायी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की थी। जांच के बाद डीसीपी पूर्वी के निर्देश पर तीन जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड अमर सिंह के मुताबिक व्यवसायी जितेंद्र पांडेय ने तहरीर देकर बताया कि ढाई साल पूर्व चित्रकूट के रहने वाले चंदन दीक्षित, भोपाल के मदन गुप्ता और पंजाब के हरवीर सिंह उर्फ काके सरदार किसी काम से उनके कार्यालय विभूतिखंड आए। तीनों ने बताया कि कौशांबी में 50 हजार घन मीटर मौरंग का टेंडर निकला है। मुनाफे का झांसा दिया। पार...