गंगापार, जून 9 -- यमुनापार के एक गांव में खनन के लिए आने जाने वाले वाहनों से स्थानीय दबंग लोग अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। ठेकेदार की ओर करछना थाने में मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। इसके साथ ही स्थानीय दबंगों पर गालीगलौज करने का आरोप भी लगाया है। करछना थाना क्षेत्र के भगनपुर गांव में बालू निकालने का टेंडर कोहड़ार घाट निवासी सोनू सेठ को मिला है। रविवार की रात बालू लदी सोनू के ट्रक को रैपुरा गांव के पास कुछ युवकों ने जबरन रोक कर जिला पंचायत के नाम पर रुपये की मांग की। ड्राइवर द्वारा मामले की जानकारी ट्रक मालिक सोनू सेठ को दी गयी। उन्होंने वसूली कर रहे युवकों से पैसों के बारे में बात किया तो युवक उनके साथ गाली गलौज करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...