मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर। टेम्पो पार्किंग शुल्क वसूली मामले में ठेकेदार अभिषेक कुमार ने निगम से ठेके की सच्चाई पुलिस को बताने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर सूद के साथ बंदोबस्ती राशि लौटाने व बंदोबस्ती से मुक्त करने की मांग करते हुए नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में आरोप लगाया है कि निगम की उदासीनता, प्रशासनिक असहयोग और उनके पत्रों की अनदेखी के कारण प्रताड़ित हो रहे हैं। संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर अदालत में केस करने की चेतावनी दी है। ठेकेदार का आरोप है कि निविदा सूचना में शुल्क वसूली की दर, वसूली की एसओपी, पार्किंग स्थल आदि का स्पष्ट उल्लेख नहीं था। कार्यादेश में भी इन आवश्यक विवरणों का उल्लेख नहीं था। निर्धारित राशि व पेपर जमा करने के बावजूद निगम द्वारा औपचारिक अनुबंध निष्पादित नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...