नोएडा, अप्रैल 20 -- पुताई करने के रुपये मांगना महंगा पड़ा शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र में एक पुताई के ठेकेदार को मकान के रंग-रोगन करने के रुपये मांगना महंगा पड़ गया। मकान मालिक ने उसे बंधक बनाकर पीटा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मूलरूप से दिल्ली के शाहदरा निवासी प्रवेंद्र ठेका लेकर घरों में पुताई का काम करते हैं। छह अप्रैल को गिरधरपुर गांव में बलराज मास्टर के घर की पुताई का ठेका लिया। ठेका 35 हजार रुपये में तय हुआ। मकान मालिक को पांच दिन बाद पांच हजार रुपये देने थे। उन्होंने 15 अप्रैल को चार हजार रुपये दिए, जबकि काम करीब 12 हजार रुपये का हो चुका था। पीड़ित का आरोप है कि बाकी रुपये मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई। उसे घर के एक कमरे में बंधक बना लिया। 18 अप्रैल को व...