लखनऊ, मई 7 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में कार सवार बदमाशों ने मंगलवार शाम ठेकेदार विशाल सिंह को ओवरटेक कर रोका। उन्हें जमकर पीटा और 75 हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों के हमले से ठेकेदार विशाल अचेत हो गए और बदमाश भाग निकले। पुलिस ने विशाल की तहरीर पर कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि विशाल सिंह सुल्तानपुर रोड मढ़रमऊ के रहने वाले हैं। उनकी सेक्टर जे में साइट चल रही थी। आरोप है कि इस बीच कर सवार निर्भय और उसके साथियों ने ओवरटेक कर रोका। कार का गेट खोला और खींचकर पीटने लगे। हमले के दौरान 75 हजार रुपये लूट लिए। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...