देहरादून, जून 28 -- उत्तराखंड रक्षा अभियान के संयोजक हरी किशन किमोठी ने पीएमजीएसआई में एक बाहरी कंपनी को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में करोड़ों का काम देने का आरोप लगाया है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस बाहरी ठेकेदार को यह दिया है, ठेकेदार ने आगे यह काम दो ठेकेदारों को दिया है, इसमें एक लोकल ठेकेदार भी है, जो कुछ दिन पहले एक हादसे में घायल हो गए थे, लेकिन अब उनको भुगतान नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण मजदूरों की मजदूरी और अन्य देनदारी का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई प्रशासन और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, ताकि स्थानीय पीड़ित ठेकेदार को न्याय मिल सके। इस मौके पर सुरेंद्र दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...