लखनऊ, दिसम्बर 16 -- काकोरी, संवाददाता। बुद्धेश्वर की आदर्श विहार कॉलोनी में सोमवार रात जल निगम के ठेकेदार के मकान घुसे चार युवकों ने असलहे की बट से हमला कर उनका सिर फोड़ दिया। ठेकेदार ने हमलावरों पर अलमारी की चाभी लेकर पांच लाख की नकदी समेत जेवर लूटकर भागने का आरोप लगाया है। घायल ठेकेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस लूटपाट की घटना से इनकार कर किराएदारी का विवाद बता रही है। आदर्श विहार निवासी पिन्टू शर्मा परिवार संग रहकर जल निगम में ठेकेदारी करते है। पीड़ित के मुताबिक सोमवार को उनकी पत्नी राधा शर्मा, बेटी शगुन और बेटे अंश के साथ अपने मायके ठाकुरगंज गयी थी। रात करीब 8.30 बजे उन्होंने दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनी। गेट खोलने पर चार लोग उन्हे धक्का देकर घर में घुस गए और कमर में असलहा सटा दिया। मारपीट कर उन्हे घसीटकर पीछे वाले कम...