गोरखपुर, मई 9 -- खोराबार (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के केशरवानी पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह पांच बजे के करीब विवाद में ठेकेदार के भतीजे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोप है कि बुधवार की रात में मिस्त्री से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद भतीजे ने दस हजार रुपये दे भी दिए थे। गुस्से में आए मिस्त्री ने हत्या कर दी और फिर वह पिकअप लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पर केस दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के गेदसबुजुर्ग थाना क्षेत्र के चिचूडी सहंगिया निवासी वसीउद्दीन ठेका लेकर भवन निर्माण का काम कराते हैं। निर्माणस्थल पर काम की देखरेख उनके साथ भतीजा सूफियान करता था। वर्तमान में केशरवानी पेट्रोल पंप के पास ठेका लेकर ...