सीतापुर, नवम्बर 24 -- सीतापुर, संवाददाता। मजदूर की निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर ठेकेदार के खिलाफ शनिवार को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। हरगांव के बरौसा निवासी सुरेश मौर्य के मुताबिक बेटा अंकित (18) कल्यानपुर बसेहरा मोड़ निवासी ठेकेदार सुनील जायसवाल के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी कर रहा था। बीते 26 मार्च को काम करते समय बेटे अंकित की बिल्डिंग से गिरकर मौत हो गई थी। सुरेश का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा उचित सुरक्षा सामग्री उपलब्ध न करवाने के कारण बेटे की गिरकर जान चली गई। कोतवाली में तहरीर देने पर आरोपी ठेकेदार ने 20 लाख रुपये देने का भरोसा दिलाया था। तय समय पर रुपये न मिलने पर उन्होंने दोबारा तहरीर दी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को ठेकेदार...