रामपुर, अप्रैल 17 -- स्वार-बाजपुर मार्ग स्थित क्षेत्र के गांव मोतीपुरा के मुख्य चौराहे से गांगन-नगली गांव को जाने वाले 600 मीटर संपर्क मार्ग का निर्माण करीब एक माह पहले कराया गया था। आरोप है कि ठेकेदार ने घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से कुछ दिनों बाद ही सड़क जगह-जगह से उधड़ गई है। ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति आक्रोश फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने डीएम से मामले की जांचकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में रेहान, जफूर, तौफीक, इमरान, सादिक, शाकिर, रिजवान, सलामत जान, सिराज, मुमताज, मेसर अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...