लखनऊ, नवम्बर 27 -- नोट : मैनपुरी के ध्यानार्थ - मैनपुरी के नगला दूंदे थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, जांच अब कृष्णानगर ट्रांफसर - वर्ष 2017 में हत्याकर फेंका गया था शव, आरोपी को भेज भी दिया गया था जेल लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। कृष्णानगर में रहने वाले ठेकेदार सुखराम सिंह की वर्ष 2017 में हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी ने उनकी राइफल भी हड़प ली थी। इस मामले में आरोपी को जेल भेज दिया गया था। अब मामले की विवेचना कृष्णानगर को ट्रांसफर की गई है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के मुताबिक सुखराम सिंह मूल रूप से मैनपुरी के कुर्का के रहने वाले थे। उनके बेटे हर्षित का कहना है कि उस समय पिता कृष्णानगर में रहते थे। गुडंबा के श्रीपुरम में रहने वाले राजकिशोर ने हत्या नगरा दूंदे में कार के अंदर की थी। उसे हत्या के आरोप में जेल भी भेजा गया था। हत्या के बाद राजकि...