लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, संवाददाता कमता में मंगलवार रात ठेकेदार की पत्नी शिवानी यादव (23) ने फांसी लगाई। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बाराबंकी के असंदरा निवासी ठेकेदार प्रवेश यादव कमता में प्रेमनाथ के मकान में किराए पर पत्नी शिवानी यादव (23) के साथ रह रहे थे। प्रवेश मंगलवार दोपहर में घर आए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। वह दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो शिवानी का शव पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटका हुआ था। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चन्द्र मिश्रा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फास्टफूड विक्रेता ने फांसी लगाई लखनऊ। गुडंबा के उल्लरापुर में फास्टफूड विक्रेता मुरली (27) ने सोमवार शाम फांसी लगाकर जान दे दी। चौकी प्रभारी त्रिविक्रम सिंह ने बताया कि मुरली इं...