दरभंगा, जुलाई 13 -- गौड़ाबौराम। आरडब्ल्यूडी बिरौल वर्क्स डिवीजन के ठेकेदार अमरनाथ झा की ओर से पथ निर्माण कार्य में कोताही बरतने के आरोप में विभाग ने उनका एकरारनामा विखंडित करते हुए उनकी जमानत राशि जब्त कर ली है। बेनीपुर प्रखंड के किशनपुर नवादा निवासी आरडब्ल्यूडी के ठेकेदार अमरनाथ झा के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की पुष्टि करते हुए आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता बालेश्वर राम ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एनडीबी अन्तर्गत पैकेज संख्या एमएमजीएसवाई एनडीबी बीआरआरपी 163 बिरौल के पश्चिमी कोसी तटबंध से कुर्साहा रोड, ब्रह्म स्थान से छोटकी भदहर सड़क एवं तरबन्ना पुल से कटैया मुसहरी सड़क निर्माण कार्य के लिए वर्ष 2020 में ठेकेदार अमरनाथ झा के साथ विभाग ने एकरारनामा संख्या 33 एसबीडी/2020-21 सम्पादित किया था। उन्होंने सड़कों का निर्माण लंबी अवधि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.