बागेश्वर, सितम्बर 23 -- ठेकेदार वेलफेयर समिति ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग का घेराव किया। कहा कि विभाग मनमानी पर उतर आया है। वह इसका विरोध जारी रखेंगे। क्रशर बंद होने से निर्माण सामग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिस कारण वह विकास कार्य भी बंद रखेंगे। मंगलवार को ठेकेदार लोनिवि कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कहा कि क्रशर बंद हैं। उन्हें निर्माण सामग्री नहीं मिल पा रही है। वह एक अक्टूबर से निर्माण कार्य नहीं करेंगे। विभाग निविदाओं में अनावश्यक शर्त लगा रहा है। थर्ड पार्टी सत्यापन विभाग सत्यापित करें। किसी भी तरह के चयनित अनुबंध नहीं कराए जाएं। सभी निविदाओं के नोटिस की एक प्रति ठेकेदार संघ को भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने निविदा बिक्री की जीएसटी ठेकेदारों के जीएसटी खाते में जमा करने की मांग की। कहा कि स्वी...