नैनीताल, मई 31 -- भवाली। नगर पालिका में वर्षों से रुकी हुई जमानत धन राशि एक माह के भीतर लौटाने के निर्देश देने पर पालिका के ठेकेदारों ने पालिकाध्यक्ष पंकज कुमार का आभार जताया है। ठेकेदार बृजमोहन जोशी, सोभन सिंह रौतेला, अमित पांडे, रमेश पांडे, दीपेश कपिल, हेमा गुरुरानी, आशीष गुरुरानी, नवीन सिंह क्वीरा, आजम खान, यशपाल मेहरा ने कहा कि करीब छह साल से पालिका में जमा जमानत राशि उन्हें वापस नहीं मिल पा रही थी। इस समस्या से पालिकाध्यक्ष पंकज कुमार को अवगत कराया। उन्होंने ईओ को एक माह के भीतर ठेकेदारों की जमानत राशि देने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...