लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- थाना मैलानी क्षेत्र के जटपुरा गांव में एक शराब की दुकान में चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। गोला निवासी अरविन्द कुमार गुप्ता की कुकरा चौकी क्षेत्र के गांव जटपुरा में एक शराब की दुकान है। रविवार की रात लगभग एक बजे चोरों ने दुकान के ताले तोड़ डेढ़ लाख की शराब व लगभग 75 हजार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण स्केनर, डीवीआर, एलसीडी आदि चुरा ले गए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे को तोड़ गये। दुकान मालिक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि शटर में अंदर व बाहर से पांच ताले पड़े थे। फिर भी पता नहीं किस प्रकार चोरों ने शटर उठा कर सामान उठा ले गए। उन्होंने बताया कि उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...