बोकारो, मई 17 -- दामोदा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल बरोरा प्रक्षेत्र के केकेसी लिंक साइडिंग में प्रेरणा महिला समिति (दीक्षा महिला मंडल) की अध्यक्ष चंचला किशोर के द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए मेसर्स संजय उद्योग में कार्यरत ठेका मजदूर अशोक कुमार की पुत्री के विवाह हेतु सामग्री और आर्थिक सहयोग दिया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक पीयूष किशोर ने कहा कि प्रेरणा महिला समिति का यह कार्य काफी प्रशंसनीय है। समाज के अंतिम पैदान पर खड़े व्यक्ति की मदद और एक बेटी की विवाह के लिए इस तरह मदद करना, बहुत ही पुनीत कार्य है। अपर महाप्रबंधक जीके मेहता, कार्मिक प्रबंधक प्रशासन एचके हैना, कार्मिक प्रबंधक अभिराज शेखर, साइडिंग इंचार्ज पीटीआर राजू, प्रेरणा महिला समिति की सचिव ममता सिन्हा, बन्दना सरकार, शालनी, मृगावती राजपूत, अपराजिता सिंह, सोनल सेन गुप्ता, रश्म...