बांदा, मई 3 -- बांदा। संवाददाता चिल्ला थानाक्षेत्र के बाईपास लौमर तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो डीसीएम पकड़ीं। दोनों में ठूंस-ठूंसकर 35 भैंसें और तीन पड़वे भरे गए थे। एक गाड़ी के ड्राइवर ने अपनी पहचान मोहम्मद फैजान निवासी पानी चौक जनपद फतेहपुर और दूसरे ड्राइवर ने मुशाहिद निवासी आजाद नग बांदा के रूप में अपनी पहचान बताई। बताया कि पड़वा व भैंस गाड़ी में लादकर बड़ोखर से स्लाटर हाउस उन्नाव ले जा रहे थे। एक डीसीएम में अशफाक पुत्र अछ्छन निवासी इराया थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर भी सवार रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...