गोरखपुर, नवम्बर 1 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। यूं तो गोरखपुर नगर निगम से सेवानिवृत्त होने वाले अवर अभियंता राजकुमार को महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 31 अक्तूबर के दो दिन पहले ही नगर आयुक्त सगाभार में अभिनंदन कर विदाई दे दी थी। लेकिन राजकुमार ने सेवानिवृत्ति की रात रेडिएंट रिजार्ट में जोरदार और यादगार पार्टी दी। अपनी पार्टी में राजकुमार नर्तकियों संग ऐसा झूम कर ऐसा नाचे के लोग बोल पड़े,'ठुमके की कोई रिटायरमेंट एज नहीं होती।' शुक्रवार की रात सेवानिवृत अवर अभियंता राजकुमार की विदाई पार्टी में मुख्य अभियंता अमित कुमार शर्मा, जलकल महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता अशोक भाटी, अमरनाथ, सहायक अभियंता एनडी पाण्डेय, अवर अभियंता अवनीश कुमार भारती, विवेकानंद सिंह, सूरज शर्मा,...