हरिद्वार, जनवरी 29 -- हरिद्वार। प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के चलते शाही स्नान भी ठीक तरह से नहीं हो पाया। हरिद्वार से प्रयागराज महाकुंभ में गए गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं में हुई भगदड़ के चलते शाही स्नान भी ठीक तरह से नहीं हो पाया। भगदड़ के वीडियो की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सरकार और अखाड़े के महामंडलेश्वर कुंभ की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हैं। सरकार ने महाकुंभ के अंदर आने वाली बसों की एंट्री बंद कर दी है। श्रद्धालुओं के महाकुंभ में आने की वजह श्रद्धालुओं का बाहर जाना अधिक हो रहा है। बावजूद इसके महाकुंभ में करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ जमा है। दोपहर के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...