बरेली, सितम्बर 12 -- बरेली। ठिरिया निजावत खां के वार्ड चार निवासी मकसूद खान उर्फ नन्हा का 16 वर्षीय बेटा अरमान इस्लामिया इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र है। बुधवार सुबह करीब सात बजे अरमान स्कूल गया और फिर वापस नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ सुराग न लगने पर परिवार वालों ने थाना कैंट में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नकटिया चौकी इंचार्ज रोहित तोमर ने बताया कि अरमान अपने मामा के घर दिल्ली चला गया था। परिवार वाले उसे वापस ले आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...